Connect with us

Brahmakumaris Sodala

ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त स्मृति दिवस पर जयपुर सोडाला सेवाकेंद्र पर पधारी पार्षद कविता कटियार जी

Published

on

कविता कटियार जी पार्षद जी ko ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त स्मृति दिवस पर स्नेह दीदी जी द्वारा सौगात देते हुए

Brahmakumaris Sodala

Jaipur Sodala- ​आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ​किन्नर समुदाय के लिए कार्यक्रम

Published

on

By

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सोडाला, जयपुर सेवाकेंद्र की ओर से समानता ही मानव अधिकार ‘ प्रोग्राम का आयोजन होटल सफारी में किया गया। प्रोग्राम की मुख्य वक्ता राजयोगिनी निर्मला दीदी थी। प्रोग्राम के मुख्य अथिति पुष्पा माई ( महामंडलेश्वर पीठाधीश किन्नर अखाड़ा राजस्थान , नई भोर संस्था अध्यक्ष, जयपुर ) और नई भोर संस्था ग्रुप के 15 सदस्य ट्रांसजेंडर समुदाय था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से कि गई और फिर दीप प्रज्वलन किया गया।
1. निर्मला दीदी ने बताया कि हम सब आत्माए भाई भाई हैं और हमें देह के आधार पर किसी को ऊंचा नीचा सम्मान नहीं देना है।
2. मुख्य अतिथि पुष्पा माई ने भी बताया कि हम भी भगवान के ही बच्चे है। और हम किसी भी जाति के लोग हो, हम सभी को एक समान मानते हैं और साथ में रहते है।
3. उसके पश्चात् सोडाला सेंटर की इंचार्ज बीके स्नेह बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया और समानता का महत्व बताया।
कार्यक्रम में भाई बहन शामिल हुए और बाबा के बच्चो ने समानता का महत्व बताने के लिए ड्रामा का आयोजन किया। सभी उपस्थित भाई बहन बहुत प्रभावित हुए।
कार्यक्रम मे 500 भाई बहन शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में किन्नर समुदाय के सभी भाई बहनों को सौगात देकर सम्मान किया गया। उसके बाद सभी के लिए ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया था। इस तरह आनंद और उल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Continue Reading

Brahmakumaris Sodala

‘मेरा देश मेरी शान ‘ लक्ष्य को लेकर भव्य बाइक रैली एवं कलश यात्रा का आयोजन

Published

on

By

शिवरात्रि के पावन पर्व पर एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सोडाला, जयपुर सेवाकेंद्र की ओर से ‘मेरा देश मेरी शान ‘ लक्ष्य को लेकर भव्य बाइक रैली एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया

 

 

Continue Reading

Brahmakumaris Sodala

Role of Women in World Change By Divine Power – Women’s day program

Published

on

By

chief guest of the program was Ms. Madhuri Sharma, Dr. Shashi Sharma, Ms. Rekha Rathore, Dr. Sushila Saini

Continue Reading

Brahma Kumaris Sodala